मृतक मासूम की माता अनीता देवी ने बताई की 3 बजे बेटी घर से निकली थी, 1 घण्टे के बाद ही ग्रामीण ने सुचना दिया की बेटी को मार कर कुवा में लाश है,आकर देखा तो बेटी का लाश पानी में तैरता पाया,बताया कि जितिया के दिन 13 सितंबर को आरोपित के परिजन लक्ष्मी एवं उसकी पत्नी ने धमकी देते हुवे केस उठाने की बात कही थी,नही तो बेटी को खत्म करने की चेतावनी दिया था,अनीता ने रो रो कर बताया कि उसकी बेटी की हत्या गांव के लक्ष्मी मंडल ,लक्ष्मी मंडल की पत्नी, छत्रधारी मंडल,प्रदीप मंडल, रामचंद्र मंडल,व चंपा देवी ने हत्या कर कुवा में फेंक देने की आरोप लगाया
पुलिस अगर सक्रिय होती तो नही जाती मासूम की जान,चार घण्टे के बाद पहुंची पुलिस
पीड़िता के एक परिजन ओम प्रकाश मंडक ने सारठ थाने में 10 अगस्त को लिखित शिकायत दिया, जिसपर जांच करने पहुंची सारठ पुलिस के साथ 10 अगस्त को पुलिस के साथ ग्रामीणों ने किया था काफी फजियत किया था,पुलिस को बेबस होकर गांव से लौटने पड़ा था,उसके बाद पुलिस गांव जाँच करने नही गई ,परिजनों ने आरोप लगाया कि बराबर ही आरोपी पक्ष के लोग धमकी दे रहे थे,कई बार पुलिस को सुचना दिया वावजूद पुलिस गांव नही पहुंची, जिसके बजह से आरोपितों का मन बढ़ गया था,जिसका नतीजा मासूम की हत्या की गई
मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह,पुलिस निरक्षक बी के सिंह,सारठ ,पालाजोरी,सरावां,चितरा थाना प्रभारी एन डी राय, नवीन कुमार सिंह,पिंकू कुमार,अरविंद कुमार एवं महिला थाना प्रभारी मधुपर समेत 50-60 जवान थे.
क्या कहते है मधुपुर एसडीपीओ
घटना पर मधुपर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मृतका के परिजनों का बयान लिया गया है,परिजनों ने कई लोगो पर हत्या करने का आरोप लगाया है,पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तारी की छपेमारी में जुटी है