देवघरः दिनदहारे बैंक में डकैती, 55 लाख ले गये लुटेरे
शहर के आजाद चौक स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. सैकड़ों लोगों की भीड़ से हमेशा घिरे रहने वाले इस बैंक में लूटेरों ने घंटों उत्पात मचाया और 55 लाख रूपये लेकर फरार हो गये.
देवघर शहर स्थित दिनदहाड़े यूबीअाई बैंक में करीब एक करोड़ की डकैती
सात से आठ की संख्या में थे लुटेरे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लुटेरे सात से आठ की संख्या में थे. लुटेरों ने बैंक में घुसते ही सभी को डराया और हंगामा करने पर जान से मारने की धमकी दी. इसी बीच बैंक कर्मियों से मारपीट भी की. लुटेरों ने बैंक की राशि लूटी, ग्राहकों के साथ भी मारपीट की और उनके मोबाइल और पैसे लूट लिए. वहीं, हल्ला मचाने पर उन्होंने बम फेंकने की धमकी भी दी.
लुटेरों ने बैंक में छोड़ा चार बम
लूट की घटना के बाद लुटेरों ने चार बम को बैंक में ही छोड़ दिया था, जिसे बम निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज किया. वहीं, राशि की लूट की साथ-साथ लुटेरों ने बैंक परिसर में तोड़फोड़ की और सीसीटीवी सर्वर और बैंक के सारे कंप्यूटर को तोड़ दिया.
घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी और एसपी
लूट की घटना की सूचना मिलते ही संताल परगना डीआईजी अखिलेश झा और देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी दल-बल के साथ बैंक पहुंचे. एसपी ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, संताल परगना डीआईजी ने मौके पर कहा कि 50 से 55 लाख रूपये की लूट हुई है. उन्होंने कहा कि लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और वे जल्द ही पकड़े जायेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने “डीएसीए” व्यवस्था को खत्म करने का फैसला किया, होंगे प्रभावित सात हजार भारतीय