Post by relatedRelated post
देवघरः यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में डकैती, 55 लाख ले गये लुटेरे
देवघर पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी सुनील दास को गिरफ्तार कर लिया है. सुनील दास दो बैंक डकैती का मास्टर माइंड है साथ ही हत्या और लूट जैसे संगीन मामलों में वांछित है. गिरफ्तार अपराधी सुनील दास ने देवघर के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से 54 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया था. बता दें कि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में पिछले महीने डकैती हुई थी जिसमें 54 लाख रूपये लूट लिए गये थे.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
सुनील दास बहुत ही शातिर अपराधी है. घटना के बाद से ही वह पुलिस को लगाता चकमा दे रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवघर के पालोजोरी थाना क्षेत्र के खागा से अपराधी को गिरफ्तार किया. सुनील के पास से एक देसी कट्टा, दो जिन्दा गोली, लूटी गयी दो मोबाईल और 47 हजार रूपये नगत बराद हुए हैं. गिरफ्तार सुनील दास ने पुलिस को बताया कि वह बिहार के बांका एसबीआई लूट कांड में भी शामिल था.