गुवाहाटी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच मंगलवार को गुवाहाटी में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने मैंच में भारतीय को आठ विकेट से हरा दिया. तीन टी20 मैचों की सीरीज में अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई है. मैंच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 118 रन बनाए. कंगारू टीम को जीत के लिए 119 रन बनाने थे जिसे कंगारू टीम ने 15.3 ओवर में आठ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वार्नर का बल्ला दूसरे मुकाबले में नहीं चला. कप्तान मात्र दो रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कैच आउट हो गये. वार्नर का कैच विराट कोहली ने पकड़ा. एरोन फिंच भी मात्र आठ 8 रन बनाकर भुवी की शिकार बने. फिंच का कैच भी कप्तान विराट ने पकड़ा. ट्रेविस हेड और हेनरिक्स ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 109 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी. हेड 48 जबकि हेनरिक्स 62 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के तौर पर गिरा. रोहित मात्र आठ रन बनाकर बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. कप्तान द विराट कोहली भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उन्हें बेहरेनडॉर्फ ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया. मनीष पांडे को बेहरेनडॉर्फ ने अपना तीसरा शिकार किया. मनीष का कैच छह रन पर टिम पेन ने लिया. शिखर धवन दो रन बनाकर बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर वार्नर के हाथों कैच आउट हुए. धौनी को पेन ने उन्हें स्टंप कर दिया. धौनी ने 13 रन बनाए. केदार जाधव को जंपा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. जाधव ने 27 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर कैच आउट हुए. पांड्या ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए. पांड्या का कैच क्रिस्टियन ने लपका. बुमराह सात रन बनाकर रन आउट हो गए. कुलदीप यादव 16 रन बनाकर एंड्रयू टे की गेंद पर कैच आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेरहेनडॉर्फ ने चार, एडम जंपा ने दो जबकि कूल्टन नाइल, एंड्रयू टे और स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिए.