Post by relatedRelated post
फ्रैक्चर रेल पटरी पर गुजरनेवाली थी ट्रेन
की-मैन की सतर्कता से टला हादसा
सीआइसी सेक्शन पर दुधीनगर-नगरउटांरी स्टेशनों के बीच की घटना
धनबाद: धनबाद रेल मंडल के सीआइसी सेक्शन पर दुधीनगर-नगरउटांरी स्टेशनों के मध्य डाउन जम्मूतवी–टाटानगर एक्सप्रेस रविवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. घटना विंडमगंज स्टेशन के निकट की है. ऑन ड्यूटी की-मैन नथुनी पंडित की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया. घटनास्थल पोल 23/18 के निकट बताया जा रहा है. रेल अधिकारियों ने बताया कि डाउन लाइन पर रेल पटरी में फ्रैक्चर था. की-मैन नथुनी पंडित रविवार की सुबह पटरी की जांच कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने रेल पटरी में फ्रैक्चर देखा. पटरी पर कुछ ही देर में 18102 डाउन जम्मूतवी–टाटानगर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. नथुनी ने तुरंत नजदीकी रेलवे स्टेशन विंडमगंज के स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी. स्टेशन मास्टर ने एहतियातन डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया. साथ ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और फ्रैक्चर रेल पटरी में युगल प्लेट लगाया गया. युगल प्लेट लगाये जाने के बाद कॉशन के सहारे ट्रेनों को पास कराया गया.