Post by relatedRelated post
भीड़ नियंत्रण को जगह-जगह बनेंगे वाच टावर
रात 10 बजे के बाद नहीं बजेगा गाना
धनबाद. दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए कई स्थानों पर वाच टावर (मचान) बनाया जायेगा. यह निर्माण जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की तरफ से कराया जायेगा.
शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नवल शर्मा, धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुना राम गोस्वामी, महासचिव पुरुषोत्तम कुमार रंजन, सचिव विश्वनाथ सिंह, संजय सांवरिया, मनोहर रब्बानी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. संघ को पंडाल के पीछे भी लाइट की व्यवस्था करने को कहा गया. साथ ही किसी भी पंडाल में डीजे नहीं बजाने का भी सख्त निर्देश दिया गया. मेला के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग केवल सूचनाएं देने एवं भक्ति गीत धीमे स्वर में बजाने को कहा गया. साथ ही रात 10 बजे के बाद बाजा नहीं बजाने को कहा गया. एसोसिएशन के महासचिव ने सभी डेकोरेटर्स से इन नियमों व निर्देशों का पालन करने की अपील की है, ताकि मेला के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था नहीं बने