Post by relatedRelated post
धनबाद.दुरंतो एक्सप्रेस को धनबाद के बदले जसीडीह होकर चलाने के फैसले के विरोध में निरसा के मासस विधायक अरूप चटर्जी और डुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो मंगलवार को डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी से उनके कार्यालय कक्ष में मिले.
धनबाद से दुरंतो एक्सप्रेस भी छिनेगी, फरवरी से जसीडीह-…
विधायक चटर्जी ने बताया कि उन्होंने डीआरएम से दुरंतो को पहले की तरह बरास्ता धनबाद चलाने की मांग की. डीआरएम ने उन्हें बताया कि दुरंतो को डायवर्ट करने का आदेश रेलवे बोर्ड का है. पहले इसकी जगह सियालदह राजधानी को भाया जसीडीह-झाझा चलाने की बात थी. लेकिन अंतिम फैसला दुरंतो को लेकर हुआ. विधायक ने धनबाद-चंद्रपुरा के वैकल्पिक मार्ग ढूंढ़ने का सुझाव दिया. बातचीत के दौरान झामुमो नेता पूर्व पार्षद मदन महतो भी उपस्थित थे.
हमारे सांसद कमजोर
विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि हमारे सांसद कमजोर हैं और इसी कारण दुरंतो ट्रेन छीनी जा रही है. उनकी ही पार्टी के गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे उन पर भारी पड़ गये. इसके पहले डीसी रेल लाइन बंद कर लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा मेल एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें छीन ली गयीं. उसके बाद यहां के भाजपा के नेताओं ने दिल्ली तक नौटंकी की. लेकिन उसका नतीजा कुछ नहीं निकला. यहां तक की वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं की गयी. धनबाद की जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है.