नागर विमानन की बैठक के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि दुमका, देवघर, बोकारो और जमशेदपुर में जल्द ही छोटे-छोटे विमानों की सेवा शुरू की जायेगी. जरूरत पड़ने पर सीटों की अंडरटेकिंग भी लेगी और इसके लिए व्यापारिक संगठनों की भी मदद ली जायेगी. यह विमान सेवा शुरू होने से राज्य के लोगों को तो लाभ मिलेगा ही, व्यापारियों का भी समय बचेगा और लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 1000 दिनों में विमान यात्रियों की संख्या पांच लाख से बढकर 15 लाख तथा फ्लाइटों की संख्या आठ से बढकर 24 हो गयी है. प्रदेश में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. सीएम ने बताया कि देवघर एयरपोर्ट के लिए नवंबर में शिलान्यास कर दिया जायेगा. 500 करोड़ से एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है.
एयरपोर्ट के मामले में झारखंड में होगा विस्तार, राज्य में बनेगा चार और एयरपोर्ट : जयंत सिन्हा
केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बताया कि राज्य में एयरपोर्ट की संख्या में बढ़ोतरी होगी. हजारीबाग, धनबाद, डालटेनगंज और बोकारो में नये एयरपोर्ट का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू करने का आदेश दे दिया गया है. जमशेदपुर में नया एयरपोर्ट के निर्माण को भी मंजूरी दे दी गयी है. वहां भी एयरपोर्ट बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जायेगा. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि दुमका और जमशेदपुर में पहले से ही एयरपोर्ट मौजूद है. वहां विमानों के आवागमन के लिए निजी कंपनियों से बात की जा रही है. जयंत सिन्हा ने बताया कि रांची एयरपोर्ट पर जल्द ही नया टर्मिनल भवन का निर्माण शुरू किया जायेगा. साथ ही देवघर एयरपोर्ट का रनवे तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. उसके बाद वहां टर्मिनल बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
पारसनाथ तक के लिए होगी हेलिकाप्टर सेवा
रांची से पारसनाथ तक के लिए जल्द ही हेलिकाप्टर सेवा शुरू की जायेगी. केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालू पारसनाथ जाते हैं. हेलिकाप्टर सेवा शुरू होने से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होगा.
रांची एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी इंटरनेशनल सेवा
बिरसा मुंडा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा अभीतक सिर्फ नाम का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. जयंत सिन्हा ने बताया कि एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बिल्डिंग तैयार होने के बाद अंतराष्ट्रीय उड़ान संभव हो पायेगा. अंतरराष्ट्रीय एयरबस से थाईलैंड और मलेशिया जैसे देशों में सीधी उड़ान संभव हो पायेगी.
अनुपम खेर की मांग जल्द होगी पूरी : जयंत सिन्हा
अभिनेता अनुपम खेर ने अपने रांची दौरे के दौरान सरकार से मांग की थी कि रांची से मुंबई की सीधी विमान सेवा शुरू की जाये. इसको लेकर केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बताया कि मुबंई की सीधी विमान सेवा जल्द शुरू की जायेगी. वर्तमान में पटना होकर विमान मुंबई जाती है, इससे लोगों का काफी समय जाया होता है.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक
प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में आयोजित की गयी थी. इस बैठक में केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, नागर विमानन सचिव आरएन चौबे, मुख्य सचिव राजबाल वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, उर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल, राज्य के नागर विमानन सचिव केके खंडेलवाल, ऐवियेशन डायरेक्टर एसके सिन्हा के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे. एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो और समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाये इस पर गहनता से विचार विर्मश किया गया.