Post by relatedRelated post
दुमका एसीबी की टीम ने देवघर में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (मनरेगा) आनंद मेहता को ₹3000 घूस लेते गिरफ्तार किया. गिरफ्तार जेइ को एसीबी टीम साथ लेकर दुमका निकल गयी.
मिली जानकारी के मुताबिक इंजीनियर आंनद मेहता डोभा निर्माण में शिकायतकर्ता देवीपुर थाना क्षेत्र निवासी दिलीप कुमार मरांडी से घुस ले रहे थे. उसी दौरान पूर्व से घात लगायी एसीबी टीम ने उन्हें रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया. रुपया सहित जेइ का हाथ धुलवाकर एसीबी टीम ने प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद गिरफ्तार जेइ को साथ लेकर एसीबी टीम दुमका के लिये निकल गयी. एसीबी टीम के मुताबिक दिलीप से जेइ ने एमबी बुक तैयार करने के नाम पर घुस मांगी थी. इसकी शिकायत दिलीप ने एसीबी दुमका कार्यालय में दर्ज करायी. इसके बाद ही एसीबी टीम ने देवघर पहुंचकर उक्त छापेमारी की.
Share on:
WhatsApp