Post by relatedRelated post
-
September 30, 2019
NIA की खुलासा अलगाववादियों आतंक फैलाने के लिए हाफिज से लेते थे फंड
-
September 22, 2019
बिहार : पुलिस स्टेशन इंचार्ज ने घूस में पैसे लेकर खरीदी जूता
दिसंबर तक उग्रवाद, का होगा सफाया : डीजीपी. धनबाद। पारसनाथ पहाड़ , टुंडी , तोपचांची , मानियाडीह , पीरटांड़ डुमरी आदि थाना क्षेत्रों से उग्रवाद को ख़त्म करना है. झारखण्ड पुलिस दिसंबर तक इस कार्य को पूर्ण करने का संकल्प लिया है। उक्त बातें राज्य के डीजीपी ने तोपचांची में कही। शुक्रवार को डीजीपी तोपचांची पर दौरे पहुँचे थे। पिछले दिनों नक्सली हमले में मारे गए पुलिस मुखबरी मामले पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली साथ ही नक्सलियों से निपटने के दिशा में उठाये जाने वाले कारगर कदम पर दिशा निर्देश दिया। पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों से निपटने के लिए पुलिस नए सिरे से कदम उठा रही है। उनके समूल नाश के लिए पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की भूमिका की समीक्षा की जा रही है। हम सभी ने उग्रवाद , नक्सलवाद को जड़ से ख़त्म करने का संकल्प लिया है। उग्रवादियों के रिश्तेदार भाई पत्नी के नाम से जहा भी जो भी संपत्ति है उसे जब्त किया जायेगा। नक्सलवाद के खात्मे के लिए उनसे पुलिस सीधे लोहा लेगी।