राज्य में दारोगा बहाली के लिए 25 अगस्त से ऑनलाइन परीक्षा होगी. धनबाद में इसके लिए चार केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नवल किशोर शर्मा सहित कई दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. परीक्षा तीन पाली में होगी. प्रतिदिन यहां 984 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की दो पाली में नियुक्ति की गयी है. पहली पाली के दंडाधिकारी सुबह 6.45 से अपराह्न 12.30 तक तथा दूसरी पाली के दंडाधिकारी 12.15 से शाम सात बजे तक परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे.
शहर में ही चारों परीक्षा केंद्र
दारोगा बहाली के लिए चारों परीक्षा केंद्र धनबाद शहरी क्षेत्र में ही बनाये गये हैं. इनमें गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बैंक मोड़, जेडीएस आइटीआइ विनोद नगर हीरापुर, स्मॉल एज सेंटर बरटांड़ इलाहाबाद बैंक के ऊपर, वेद टेक्नोलॉजी सरायढेला शामिल है. यह परीक्षा 25 अगस्त से सात सितंबर तक रोज होगी. केवल बीच में दो दिन 30 अगस्त एवं दो सितंबर को करमा एवं बकरीद के कारण नहीं होगी. इन दोनों दिन अवकाश घोषित है.