अफवाह फैलाने वाले जायेंगे जेल : डीसी
सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर
चार कंपनी अतिरिक्त फोर्स की होगी तैनाती
डेढ़ हजार दागियों पर निरोधात्मक कार्रवाई
धनबाद. उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि दशहरा एवं मुहर्रम के दौरान अफवाह फैलाने वालों से प्रशासन सख्ती से पेश आयेगा. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को जेल भेजा जायेगा.
सोमवार को समाहरणालय में डीसी ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि दोनों ही त्योहारों के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. 275 स्थानों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा संवेदनशील स्थान भी चिह्नित किये गये हैं. इन स्थानों के लिए अलग रणनीति बनायी गयी है. एक टीम सोशल मीडिया पर नजर रखेगी. गलत, अश्लील व भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पूजा के दौरान किसी भी पंडाल में अगर डीजे बजाया गया तो डीजे के सारे सामान जब्त होंगे ही, साथ ही डेकोरेटर्स एवं पूजा आयोजन समिति के सदस्यों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. साथ ही रात 10 बजे के बाद माइक पर गाना बजाने की इजाजत भी किसी को नहीं दी जायेगी.
आज पूजा पंडालों का होगा निरीक्षण : एसएसपी
एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि 26 सितंबर को जिले के सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण होगा. इस बात की जांच की जायेगी कि पंडालों में सुरक्षा को ले कर आयोजन समिति को जो निर्देश दिये गये थे, उसका अनुपालन हुआ है कि नहीं. सुरक्षा के लिए जिले में बाहर से चार कंपनी सशस्त्र पुलिस बल के अलावा चार सौ होमगार्ड मंगाये गये हैं. सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा से भी निगरानी होगी.
127 दागियों के खिलाफ वारंट : एसडीएम
एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि धारा 107 के तहत अब तक डेढ़ हजार दागियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इनमें से 127 के खिलाफ वारंट निर्गत हुआ है. साथ ही 375 को बांड भरने का आदेश दिया गया है. 10 दागियों द्वारा बांड भरा भी गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में 31 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. पहली बार धनबाद बार एसोसिएशन के साथ बैठक कर पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सहयोग मांगा गया है.
प्रेस वार्ता में सिटी एसपी पीयूष पांडेय, डीआरडीए के निदेशक पीएन मिश्र, एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे भी मौजूद थे
ड्यूटी में शिथिल व लापरवाह अफसरों पर होगी कार्रवाई
धनबाद. दुर्गा पूजा व मुर्हरम में ड्यूटी करनेवाले सभी अफसरों की निगरानी कैमरे से होगी. किसी तरह की गड़बड़ी व लापरवाही तत्काल पकड़ में आ जायेगी. लापरवाह व शिथिल अफसरों के खिलाफ न सिर्फ विभागीय कार्रवाई होगी, बल्कि उनके तबादले के लिए भी अनुशंसा होगी. डीसी ए दोड्डे व एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पूजा ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को टाउन हॉल में आयोजिक ब्रीफिंग में यह चेतवानी दी है. पूजा ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अफसरों को सोमवार को टाउन हॉल में ब्रीफिंग की गयी. मौके पर सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार भी मौजूद थे.
डीसी व एसएसपी ने पुलिस व प्रशासनकि अधिकारियों को अलर्ट किया. दंडाधिकारियों से कहा गया है कि पर्व-त्योहार के मौके पर जरा सी चूक खतरनाक हो सकती है. विधि व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है ऐसे में हर पहलू पर पूरी सावधानी बरती जाए. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से यह भी कहा कि जो भी संसाधन ड्यूटी के दौरान दिये जा रहे हैं उसे लेकर ड्यूटी करेंगे. हेलमेट व जैकेट दिया गया है तो उसे लेकर सभी को ड्यूटी करना है.
एक दर्जन त्वरित दस्ता का गठन
पूजा की भीड़ में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने एक दर्जन क्यूआरटी का गठन किया है. डीएसपी को त्वरित दस्ता का प्रभारी बनाया गया है. एसएसपी, सिटी तथा ग्रामीण एसपी के पास भी तीन टीमें रहेगी. दो क्यूआरटी धनबाद कंट्रोल रूम में रहेगी.
———–
इव टीजिंग सेल का गठन
पूजा मेला के भीड़ में छेड़खानी की घटना रोकने के लिए इव टीजिंग सेल का गठन हुआ है. महिला थाना प्रभारी सरिता कच्छप के नेतृत्व में चार टीम गठित हुई है. तकरीबन दर्जनों महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को टीम में शामिल किया गया है. इव टीजिंग सेल भीड़ या मेले में सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे तथा छेड़खानी की घटना पर नजर रखेंगे.
————-
आपात स्थिति में सहायता की जरूरत पड़ने पर जिला नियंत्रण के टेलीफोन नंबर
कंट्रोल रूम 100 डायल
कंट्रोल रूम 03262311217
एसएसपी 9431120900
सिटी एसपी 9431743111
ग्रामीण एसपी 9431724222
डीएसपी विधि व्यवस्था 9431706374
नंबर पर फोन कर सकते हैं।
——————
इव टीजिंग सेल का नंबर
प्रभारी सरिता कच्छप 9431706380