कहां है प्रशासन? कहां है सरकार? …और कहां हैं आदिवासियों के पैरोकार
इलाज के लिए बैल बेचे, जमीन बेची. फिर पत्नी ने गहने भी बेच दिये. जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक से मदद की गुहार लगायी. स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी स्तर पर इलाज कराने का भरोसा दिया. लेकिन हुआ कुछ नहीं. अब फिर से अप्लास्टिक एनिमिया से पीड़ित कृष्णा टुडू को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. यहां वह अंतिम सांसें गिन रहा है. कृष्णा के शरीर में जकड़न है. उसकी पत्नी व परिवार के सदस्य भी अपनी मौत की गुहार लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि घोषणाओं के बावजूद सरकार ने मदद नहीं की है. ऐसे में परिवार के लोग अात्मदाह कर लेंगे.
क्या है मामला
टुंडी के पोखरिया निवासी कृष्णा टुडू को गंभीर बीमारी अप्लास्टिक अनिमिया है. इस कारण नाक से लगातार खून बहता रहता था. इलाज के लिए कई जगह गया. सीएमसी वेल्लोर जाने पर चिकित्सकों ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट की बात बतायी. इसके लिए लगभग 10-12 लाख खर्च बताया. उतने पैसे वह कहां से लाये.
मंत्री ने कहा था सरकारी खर्च पर होगा इलाज
24 दिसंबर 2016 को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी पीएमसीएच के दौरे पर आये थे. कृष्णा तब अस्पताल में था. यहां उसके परिजनों ने इलाज के लिए मदद की गुहार लगायी. मंत्री ने तत्काल पीएमसीएच प्रबंधन को रांची (रिम्स) भेजने का आदेश दिया. मंत्री ने कहा था कि बोन मैरो का ऑपरेशन रिम्स में नहीं होता है, हम ऑपरेशन के लिए बाहर भेजेंगे. सरकार अपने स्तर से व्यवस्था करेगी. इसके बाद कुछ लोगों ने चंदा करके कृष्णा को रिम्स भेजा. यहां कई दिनों तक सरकार के आदेश के इंतजार में कृष्णा पड़ा रहा. लेकिन सरकार या विभाग का कोई भी आदमी रिम्स नहीं गया. लिहाजा रिम्स प्रबंधन ने भी हाथ खड़े कर लिए. मजबूरन कृष्णा को फिर पीएमसीएच आना पड़ा. इसके बाद टुंडी चला गया. बीच-बीच में तबीयत खराब होती तो पीएमसीएच आ जाता था. अब तबीयत ज्यादा खराब हो गयी है.
जिला प्रशासन से लगायी गुहार
कृष्णा की पत्नी व साली रेवती टुडू ने जिला प्रशासन से इलाज की गुहार लगायी है. इस बाबत एक पत्र उपायुक्त को सौंपा जायेगा. कहा कि जिला प्रशासन की पहल पर इलाज हो सकता है. यदि कृण्णा को कुछ हुआ तो हम लोग भी भूखों मर जायेंगे. अब तक किसी तरह मांग कर गुजारा कर रहे हैं.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more