– कोलकाता आ रहे विमानों का बदला रूट
– कोलकाता की बजाय रांची, भुवनेश्वर, गुवाहाटी में उतारे जा रहे हैं विमान
कोलकाता. महानगर में रविवार की देर रात से शुरू हुई भारी बारिश व तेज हवा की वजह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (दमदम एयरपोर्ट) पर विमान सेवा प्रभावित रही. सोमवार को सुबह से ही दमदम एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही बंद रही. खराब मौसम के बीच ही सुबह नौ बजे के पहले कुछ विमानों का अवतरण यहां हुआ, लेकिन नौ बजे के बाद मौसम बिगड़ने के कारण कोलकाता आनेवाली विमानों को यह शहरों में भेज दिया गया और वहां उनका अवतरण किया गया. जानकारी के अनुसार, तेज हवा के साथ हो रही भारी बारिश के कारण पार्किंग में लगे विमानों को भी रनवे पर नहीं लाया जा सका, जिसकी वजह से यहां सुबह से घरेलू विमानों ने उड़ान नहीं भरी, हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन ने किसी भी विमान के रद्द होने की सूचना नहीं दी है. कोलकाता आनेवाले विमानों को रांची, भुवनेश्वर, बागडोगरा व गुवाहाटी में उतारा गया है. एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक किसी भी विमान के रद्द होने की खबर नहीं है, लेकिन प्रत्येक विमान समय से डेढ़ से दो घंटे के विलंब से उड़ान भर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, कोलकाता आ रही सात विमानों को अन्य शहरों में उतारा गया है. दिल्ली से कोलकाता आ रही विमान को पुन: दिल्ली भेज दिया गया तो वहीं, सिलचर-कोलकाता के विमान को गुवाहाटी में उतारा गया है. इसी प्रकार, मुंबई-कोलकाता विमान का रांची में अवतरण कराया गया है. इसी प्रकार, कई विमानों को बागडोगरा व भुवनेश्वर में भी उतारा गया है.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more