Post by relatedRelated post
हावड़ा. तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली इशरत जहां के दोनों बच्चे मिल गये हैं. दोनों बच्चों को गोलाबाड़ी थाने में सुरक्षित रखा गया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह इशरत जहां अपनी वकील नाजिया इलाही खान के साथ थाने पहुंची व बच्चों के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इशरत के दोनों बच्चे जायेद व शाहिस्ता खेलने के लिए जेठानी के घर गये थे. यही से दोनों बच्चे लापता हो गये. बताया जा रहा है कि इशरत के पति ने दोनों बच्चों को अपने साथ बकरीद की खरीदारी करने ले गया था. थाने में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आयी. इशरत के पति से संपर्क किया. जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चों को लेकर वह बर्दवान चला गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शुक्रवार बच्चों को हावड़ा अदालत में पेश किया जायेगा, जहां मजिस्ट्रेट के समक्ष बच्चों का बयान दर्ज होगा.