रोहतास जिले के चेनारी और तिलौथू थाना क्षेत्र में मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान 33 हजार वोल्ट के करंट के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है. चेनारी और तिलौथू में अधिकारी कैंप कर ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं. डीएम ने घटना की जांच का निर्देश अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा कि घटना में जिसकी लापरवाही पाई जाएगी, उसपर ठोस कार्रवाई होगी.
33 हजार वोल्ट की चपेट में आने से एक की मौत, दर्जनों घायल
सबसे पहले चेनारी के पेवंदी काली मंदिर के पास 33 हजार वोल्ट के तार की चपेट में ताजिया जुलूस आ गया. करंट लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं करंट लगने से दो दर्जन लोग झुलस गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक लोधी निवासी परवेज अंसारी 30 वर्ष बताया जाता है. घटना तब हुई जब लोधी गांव से ताजिया जुलूस लेकर लोग पेवंदी गांव में घूमा रहे थे. इसी दौरान 33 हजार के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए.
प्रतिबंधित रास्ते से निकाला जा रहा था जुलूस
घटना के बाद काफी देर तक घटना स्थल पर कोई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के नहीं पहुचंने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त था. ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ. पूर्व में ज्ञापन सौंपने के बाद भी विभाग जुलूस के दौरान बिजली को नहीं काटा था. दूसरी तरफ विभाग के पदाधिकारियों की माने तो रास्ता संकीर्ण होने के कारण जुलूस वैसे मार्ग से जा रहा था, जिसे प्रतिबंधित किया गया था. जिस रास्ते से जुलूस को निकलना था, उस रास्ते में विभाग द्वारा 11 हजार वोल्ट तक लाइन को काट दिया था, लेकिन वैसे रूट में लाइन काटने की आवश्यकता नहीं महसूस हुई, जिसे प्रतिबंधित किया गया था.
यह भी पढ़ेंः मुहर्रम जुलूस में शराब पर प्रतिबंध, आग व ट्यूबलाईट के खेल पर भी रोक
तिलौथू में 11000 वोल्ट तार की चपेट में आया ताजिया, एक की मौत
दूसरी घटना तिलौथू के कोडर गांव की है. गांव के तरेगन की मौत करंट लगने से तब हुई, जब वह मुहर्रम जुलूस में ताजिया अपने कंधे पर लेकर चल रहा था. इसी क्रम में 11 वोल्ट की तार से ताजिया सट गया, जिससे तरेगन बुरी तरह झुलस गया. उसकी भी मौत इलाज के दौरान हो गयी. जिले के डीएम ने कहा कि चेनारी में ताजिया जुलूस के दौरान करंट लगने से दो की मौत व कई के जख्मी होने की सूचना है. अधिकारियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के परिजन को आपदा राहत के तहत निर्धारित मुआवजा राशि दी जाएगी.