बाराननगर थाना ने पुलिसकर्मियों के तनाव को दूर करने की पहल की
तीन दिवसीय राजयोग प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन
कोलकाता. अपराध और अपराधियों से जूझ रही पश्चिम बंगाल के पुलिसकर्मियों ने मानसिक तनाव दूर करने के लिए राजयोग व ध्यान का सहारा लिया है. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारानगर थाना में पुलिसकर्मियों के लिए तीन दिवसीय राजयोग व ध्यान शिविर का आयोजन किया गया. सोमवार से शुरू हुआ प्रशिक्षण बुधवार को समाप्त हुआ. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बारानगर शाखा की ब्रह्माकुमारी पिंकी ने थाने के पुरुष व महिला पुलिसकर्मी सहित अन्य कर्मचारियों को तनाव दूर करने के लिए राजयोग व ध्यान के गुर सिखायीं. थाने के करीब 20 पुलिसकर्मियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया.
बारानगर थाना के प्रभारी रामकुमार मंडल ने बताया कि उन लोगों की 24 घंटे की ड्यूटी होती है. अपराध व अपराधियों से उन लोगों को जूझना पड़ता है, ताकि समाज में शांति और कानून का शासन रहे, लेकिन इस कार्य में धर्य और मानसिक शांति की जरूरत होती है, ताकि अधिक कुशलता से कार्य संचालन कर सके. इसी उद्देश्य से थाना परिसर में तीन दिवसीय राजयोग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि अपराध का दमन कानून के शासन के साथ-साथ मानवीय व्यवहार से ही संभव है. योग से मानवीय व्यवहार अच्छा होता है.
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बारानगर शाखा की ब्रह्माकुमारी पिंकी ने बताया कि जिस तरह से मोबाइल को रिचार्ज करने की जरूरत होती है. उसी तरह से तनाव की जिंदगी जी रहे लोगों के मन को भी रिचार्ज करने की जरूरत होती है. इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक दिन सुबह और सोने के पहले अपने मन को रिचार्ज करें. पोजिटिव थिंकिंग करें. राजयोग व ध्यान से अपने मन को रिचार्ज करें. उन्होंने कहा कि कहावत है कि जैसा मन होगा, वैसा ही तन होगा. इसलिए स्वस्थ तन के लिए जरूरी है कि स्वस्थ मन बने और स्वस्थ मन नियमित पोजिटिव थिंकिंग व राजयोग से ही संभव है. पुलिसकर्मी उन लोगों की 24 घंटे सुरक्षा करते हैं तथा उनकी वजह से ही समाज सुरक्षित रह पाता है. इसलिए पुलिसकर्मियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है. इसी उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया.