रिव्यू मीटिंग में बोले बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह
बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) गोपाल सिंह ने अपने अधिकारियों को धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन के नीचे से कोयला निकालने के लिए तैयारी शुरू करने को कहा है, ताकि रेलवे के ट्रैक डिस्मेंटल करते ही खनन कार्य शुरू किया जा सके. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. वह शनिवार को एरिया महाप्रबंधकों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लगातार लक्ष्य से कम उत्पादन होना कंपनी के लिए चिंता का विषय है, इसलिए एरिया प्रबंधन उत्पादन में तेजी लायें. कंपनी के पास पांच मिलियन टन से अधिक कोयला का स्टॉक है. बावजूद डिस्पैच नहीं हो रहा है. इसलिए कोयला डिस्पैच कर स्टॉक कम करने के निर्देश दिये. मौके पर निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर के अलावा सभी एरिया के जीएम व नये एम टू बने अधिकारी उपस्थित थे.
क्वालिटी कोल डिस्पैच पर जोर : सीएमडी ने क्वालिटी कोल डिस्पैच पर जोर दिया. कहा कि कोयला की क्वालिटी को लेकर ग्राहकों से किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने एक-एक एरिया जीएम से डिस्पैच से संबंधित आ रही परेशानी की जानकारी ली व जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये है.
उत्पादन को लेकर मंत्रालय गंभीर : बताते हैं कि मंत्रालय कोयला उत्पादन को लेकर गंभीर है. उत्पादन में तेजी लाने को लेकर बीसीसीएल सहित कोल इंडिया की अन्य सहायक कंपनियों पर दबाव बनाये हुए है. ताकि पावर कंपनियों को कोयले की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में हो सके. सनद रहे कि पावर प्लांटों के पास अब काफी कम दिनों का कोयला बचा हुआ है. मंत्रालय चाहता है कि कोयला का आयात न कर देश की कोयला कंपनियां उनकी जरूरतों को पूरा करे.
एजीएम मीटिंग में बजट पर चर्चा : बीसीसीएल 46 वीं एनुअल जेनरल मीटिंग (एजीएम) सीएमडी गोपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कंपनी के बजट सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more