सरकार को फैसला वापस लेना पड़ेगा : जलेश्वर
डीसी रेल लाइन बंदी के खिलाफ जुट रही है भीड़
कतरास. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन की बंदी के विरोध में बुधवार को पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पदयात्रा निकाल कतरास पहुंचे. स्टेशन रोड पहुंच कर पूर्व मंत्री ने कहा कि डीसी लाइन जनता की समस्या है. इसको लेकर केंद्र सरकार से केंद्रीय संसदीय टीम को लाकर जांच करवायेंगे. कतरास की बंदी की समस्या से अवगत करायेंगे. उन्होंने कहा कि यह साजिश कर रेल लाइन को बंद किया गया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार से आग्रह कर डीसी रेल लाइन को चालू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहल करवायेंगे. सरकार को अपने निर्णय को वापस लेना होगा. मौके पर युवा जदयू के जिला अध्यक्ष प्रकाश नोनिया, असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, पिंटू सिंह, राजू सिंह, अरविंद राय, मनलाल दुबे, साधु पासवान, मुन्ना सिन्हा, अनिल सिन्हा, अनिता देवी, महादेव महतो, विकास महतो, जियाउल हक, अशोक यादव, बबलू बनर्जी, अनिल यादव, रोबिन पॉल, सुबोध बर्मन आदि थे.
इधर, स्टेशन रोड में चल रहे पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी का महाधरना बुधवार को 47 वें दिन जारी रहा.
कतरास स्टेशन परिसर में चल रहा प्रार्थना सभा बुधवार को 55 वें दिन जारी रही.
लोयाबाद से जदयू का पदयात्रा में उमड़ी भीड़
जदयू ने बांसजोड़ा से पदयात्रा निकाल कतरास के लिए कूच किया. पदयात्रा को कार्यकर्ता के साथ-साथ आम जनता का भी भरपूर समर्थन मिला. बारिश के बाद भी लोग सड़क पर उतर आये.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more