डीसी रेल लाइन. डीआरएम के साथ वार्ता विफल, चलता रहेगा आंदोलन
सरकार से बात करे प्रतिनिधि : अखौरी
धनबाद-चंद्रपुरा बंद रेल लाइन चालू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को डीआरएम से आंदोलनकारियों की वार्ता विफल हो गयी. पार्षद विनोद गोस्वामी के अलावा निरसा विधायक अरूप चटर्जी, जेएमएम नेता राजेंद्र प्रसाद राजा, अशोक चौरसिया, बार काउंसिल अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी व अन्य ने डीआरएम कार्यालय में डीआरएम के साथ वार्ता की.
डीसी रेल लाइन चालू करने की पहल करेंगे बिहार के CM नीतीश कुमार
धनबाद. वार्ता विफल होने के बाद पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने बताया कि शुक्रवार को डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार, कमांडेंट विनोद कुमार के साथ वार्ता शुरू की. प्रतिनिधियों ने पहले डीसी लाइन को चालू करने की मांग की. इस पर डीआरएम ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है. अभी ट्रेन नहीं चलायी जा सकती. इसके बाद सभी वहां से उठ कर चले आये. डीआरएम ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से बात करें और जिस एजेंसी ने आग का खतरा बताया, उससे एनओसी दिलवायें तभी रेल गाड़ी चल सकती है. वह स्वयं रेलगाड़ी चलाना चाहते हैं, क्योंकि इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है. डीआरएम ने विधायक अरूप चटर्जी से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री से आग बुझाने एवं डीसी लाइन को चलाने के संबंध में बात करें. इस पर विधायक ने कहा कि वह जरूर बात करेंगे. डॉ गोस्वामी ने कहा कि अब हम लोग आगे की रणनीति बनायेंगे. इस दौरान सहदेव केसरी, ललित सिंह, किशन पंडित, मो अनिस, नसीरुद्दीन खान, बाबू खान, रहीम खान, अजय सिंह, प्रभात केडिया, बद्री साव, संतोष गोप, बलराम हरिजन, उत्तम बाउरी, राम कुमार सिंह आदि थे.
डीसी रेल लाइन बंदी के खिलाफ जलेश्वर महतो ने की पदयात्रा
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more