सिंफर फिर से करेगी आग की जांच
पीयूष गोयल ने शिष्टमंडल के सामने ही सचिव को दिया जांच कराने का आदेश
कतरास व झरिया के आंदोलनकारी भी थे माकपा नेत्री वृंदा करात के साथ
नई दिल्ली: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन व आरएसपी शिफ्टिंग के मुद्दे को लेकर माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात बुधवार को कोयला मंत्री सह रेल मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली रेल भवन में मिलीं. प्रतिनिधिमंडल में झरिया व कतरास के आंदोलनकारी भी शामिल थे. वृंदा करात ने कोयलांचल की कतरास डीसी रेल लाइन व झरिया की मुख्य तीन मांगों पर विस्तृत चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल ने रेलमंत्री को बताया कि साजिश के तहत यहां रिपोर्ट भेजी गयी है. डीसी रेल लाइन में कहीं पर कोई खतरा नहीं है. पूर्व सांसद वृंदा करात ने सिंफर से डीसी रेल लाइन व झरिया आरएसपी की आग की जांच कराने की मांग की. सारी बातों को सुनने के बाद रेल मंत्री ने अपने सचिव को तुरंत इस मामले में सिंफर से जांच कराने का आदेश दिया.
झरिया में बेहतर पुनर्वास की व्यवस्था करायी जायेगी
झरिया आरएसपी कॉलेज व झरिया विस्थापन व भू-धंसान मामले में रेलमंत्री ने कहा कि पुन: सर्वे कराकर बेहतर पुनर्वास की व्यवस्था करायी जायेगी. बेलगड़िया मुद्दे पर जल्द ही समस्याओं के निराकरण का आदेश संबंधित विभाग को दिया. प्रतिनिधिमंडल में पार्षद विनोद गोस्वामी, माकपा नेता शिवबालक पासवान, झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति के अशोक अग्रवाल, निमाई मुखर्जी, शिव कुमार सिंह, मोहन भुइयां, मुरारी शर्मा आदि थे.