द ह्यूमन डेवलपमेंट मैगेजीन ‘एजुकेशन वर्ल्ड’ ने जारी की रैंकिग
दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो को पहला रैंक
लोयला स्कूल, जमशेदपुर को दूसरा रैंक
कार्मेल जूनियर कॉलेज, सोनारी जमशेदपुर को पांचवा रैंक
रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर को छठा रैंक
द ह्यूमन डेवलपमेंट मैगेजीन ‘एजुकेशन वर्ल्ड’ ने वर्ष 2017 के लिए स्कूलों की रैंकिंग जारी की है. इसमें डीपीएस बोकारो को 1085 अंकों के साथ राज्य में पहला एवं देश में 81वां स्थान मिला है. जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद को राज्य में आठवां एवं शहर में पहला स्थान मिला है. जबकि डीएवी कोयलानगर को राज्य में नौवां एवं शहर में दूसरा स्थान मिला है. रैकिंग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से लेकर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को भी शामिल किया गया है, जिसमें डीपीएस को कुल 1500 में 1009 एवं डीएवी कोयला नगर को 1003 अंक दिये गये हैं. इसी तरह देश में डीपीएस धनबाद को 149वां एवं डीएवी कोयला नगर को 155वां स्थान मिला है. यह मैगजीन स्कूलों में प्रतिष्ठित मानी जाती है.
रैंकिंग में डीपीएस बोकारो को राज्य में पहला रैंक : डीपीएस बोकारो को 1085 अंकों के साथ राज्य में पहला एवं देश में 81वां स्थान मिला है. इसी तरह चिन्मया विद्यालय को 1038 अंकों पर राज्य में सातवां एवं देश में 123वां स्थान मिला है. डीएवी सीसीएल कथारा बोकारो को 982 अंकों पर राज्य में 12वां एवं देश में 176वां स्थान दिया गया है. द पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल को 961 अंकों पर राज्य में 15वां एवं देश में 192वां स्थान मिला है. जबकि श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच को 931 अंकों पर राज्य में 18वां एवं देश में 214वां स्थान दिया गया है.
डीएवी कोयलानगर को ऐसे मिले अंक : स्कूल को कुल 1500 में 1003 अंक मिले हैं. इसमें टीचर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट के लिए 68, कंपीटेंस ऑफ फैकल्टी पर 200 में 161, एकेडमिक रेप्यूटेशन पर 83, को-करिकुलर एजुकेशन पर 72, स्पोर्ट्स एजुकेशन पर 75, लाइफ स्किल एजुकेशन एंड कंफ्लिक्ट मैनेजमेंट पर 59, इंडिविडुअल अटेंशन टू स्टूडेंट्स पर 61, लीडरशिप/मैनेजमेंट क्वालिटी पर 65, पैरेंटल इनवॉल्वमेंट पर 62, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोविजन पर 74, इंटरनेशनलिज्म पर 62, स्पेशल नीड्स एजुकेशन पर 50, वेल्यू फॉर मनी पर 59 एवं कम्युनिटी सर्विस पर 55 अंक मिले हैं.
राज्य में जो रहे टॉप 20
रैंक स्कूल अंक
1. डीपीएस बोकारो 1085
2 . लोयला स्कूल, जमशेदपुर 1078
3. डीपीएस रांची 1059
4 . लिटिल फ्लावर स्कूल, जमशेदपुर 1057
5. कार्मेल जूनियर कॉलेज, सोनारी जमशेदपुर 1049
6. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर 1047
7. चिन्मया विद्यालय, बोकारो 1038
8. डीपीएस धनबाद 1009
9. डीएवी कोयलानगर 1003
10. सेंट जेवियर्स स्कूल, हजारीबाग 994
10. नरभेरम हंसराज इंगलिश स्कूल, जमशेदपुर 994
10. संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर सिंहभूम 994
11. हॉली क्रॉस स्कूल घाटोटांड़ हजारीबाग 989
12. डीएवी सीसीएल कथारा बोकारो 982
13. डीबीएमएस इंगलिश स्कूल कदमा, जमशेदपुर 975
13. जेएच तारापुर स्कूल, जमशेदपुर 975
14. टाटा डीएवी टिस्को हजारीबाग 968
15. द पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल, बोकारो 961
16. हिल टॉप स्कूल, जमशेदपुर 957
17. संत थॉमस स्कूल, रांची 954
18. श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 बोकारो 931
19. जवाहर विद्या मंदिर, रांची 920
20. डीएवी कपिल देव पब्लिक स्कूल कडरू रांची 851
20. संत अंथोनी स्कूल, रांची851