डीओ धारकों ने कोयला भवन में किया हंगामा, वार्ता
धनबाद.झारखंड कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक डीओ धारक बीसीसीएल के महाप्रबंधक (सेल्स) अमरेश कुमार से मिले व अपनी नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसके पहले धारकों ने हंगामा किया फिर कहा कि स्टॉक में कोयला नहीं होने के बावजूद एलॉटमेंट लेटर दे दिया जाता है. ऐसे में कई-कई दिनों तक कोलियरी में गाड़ियां खड़ी रहती हैं. स्टॉक में कोयला रहने के बाद ही एलॉटमेंट देने, लोडिंग नहीं होने पर इएमडी की राशि कटौती न करने, कोल वैल्यू व इएमडी राशि का एक साथ भुगतान करने, जीएसटी-वन का इनपुट सही तरीके से देने आदि की मांग की. जीएम (सेल्स) ने कंपनी की मांग पूरा करने का आश्वासन दिया.वार्ता में प्रबंधन की ओर से मुख्य प्रबंधक (वित्त) एसएन नंदी, मुख्य प्रबंधक (सेल्स) एन प्रसाद, प्रबंधक (वित्त) मनोज सिन्हा व डीओ धारकों में शिव शंकर अग्रवाल, उपेंद्र गुप्ता, नीरज कुमार अग्रवाल, परमहंस सिंह, शिव नाथ सिंह, पिंटू तिवारी व बबलू तिवारी आदि उपस्थित थे.
सेलेक्टिव लोडिंग चार्ज में बढ़ोतरी का विरोध
वार्ता के दौरान सभी डीओ धारकों ने एक सितंबर 2017 से सेलेक्टिव लोडिंग चार्ज 90 रुपये की बढ़ोतरी पर नाराजगी जतायी. कहा कि सेलेक्टिव लोडिंग चार्ज 180 रुपये से बढ़ा कर 270 रुपये करना कहीं से उचित नहीं है.
जीएम के वार्ता से इनकार पर हंगामा
सुबह जब डीओधारक अपने मुद्दों को लेकर जब जीएम (सेल्स) के पास गये तो उन्होंने वार्ता से इनकार कर दिया. इसके बाद डीओ धारकों ने हंगामा शुरू कर दिया. बाद में जीएम ने शाम में वार्ता का समय दिया जिसमें शांतिपूर्वक वार्ता हुई.