Post by relatedRelated post
हम हैं झारखंड पुलिस, सेवा ही लक्ष्य हमारा…
धनबाद. पुलिस अफसरों को फोन करने पर अब सेवा के प्रति समर्पित झारखंड पुलिस की धुन रिंगटोन के रूप में सुनने को मिलेगी. इससे राज्य में पुलिस की छवि सुधारने में काफी मदद मिलेगी. साथ ही यह रिंगटाेन पुलिसकर्मियों को कर्तव्य के प्रति ईमानदार बने रहने को प्रेरित करेगा. अब सभी पुलिस अफसरों के सरकारी मोबाइल का रिंग टोन एक समान कर दिया गया है. रिंग टोन में अब भक्ति व फिल्मी धुन नहीं रहेंगे. नये रिंगटोन के रूप में हम हैं झारखंड पुलिस, सेवा ही लक्ष्य हमारा की धुन सुनने को मिलेगी. डीएसपी, इंस्पेक्टरों के साथ थानेदारों के मोबाइल में भी यह रिंगटोन बजना शुरू हो गया है.
Share on:
WhatsApp