Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
-
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने पुराना बाजार के जोगन नामक रेडिमेड दुकान के मालिक इमरान उर्फ जीवा से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़े बाबू रिजवी नामक युवक को गिरफ्तार की है. बाबू को बुधवार की शाम मारुफगंज स्थित उसके आवास से पकड़ा गया. पुलिस रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबािल व सीम भी बरामद कर ली है.
बाबू एक पखवारा से कारोबारी को फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांग रहा था. पैसे नहीं मिलने पर जान मारने की धमकी दी गयी थी. कारोबारी तीन लाख देने को तैयार होकर उसे फंसाने की योजना बनायी. तीन पूर्व उसे पैसे लेने के लिए श्रीराम प्लाजा के सामने बुलाया गया लेकिन वह नहीं आया. इसके बाद भी लगातार पुटकी के एक युवक के साथ मिलकर टिकायापाड़ा निवासी कारोबारी को फोन कर रहा था. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे धर दबोची. बैंक मोड़ थाना में कारोबारी के खिलाफ अज्ञात केस दर्ज की गयी थी. पुलिस का कहना है कि बाबू ने रंगदारी मांगने में गैंगस से जुड़े किसी की संलिप्ता की बात अभी नहीं कही है. बाबू ने और जिन लोगों के नाम बताये हैं उसका सत्यापन किया जा रहा है.
फोन कर अपहरण की धमकी, डर छात्रा ने कॉलेज जाना बंद किया