Post by relatedRelated post
धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर स्वर्गीय नीरज सिंह के परिजनों तथा झरिया के विधायक संजीव सिंह के भाई को सरकारी सुरक्षा जारी रहेगी. उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में शनिवार शाम जिला सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में एसएसपी मनोज रतन चोथे, एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे सहित कई अफसर शामिल थे. बैठक में सरकारी अंगरक्षक के लिए कुल 29 लोगों के आवेदन पर विचार हुआ. बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक ी एलबी सिंह को झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर एक अंगरक्षक देने पर सहमति बनी. जबकि दिवंगत नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह,भाई अभिषेक सिंह, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, हर्ष सिंह को पहले की तरह सरकारी सुरक्षा जारी रखने का निर्णय लिया गया. इसी तरह विधायक संजीव सिंह के भाई सिद्धार्थ गौतम को भी पूर्व में दिये गये बॉडीगार्ड को भी जारी रखने पर सहमति बनी. सरकारी सुरक्षा के लिए कांग्रेस नेता रणविजय सिंह, भाजपा नेता अशोक सिंह, सपा नेता मेराज खान, मिस्टर खान सहित सरकारी बॉडीगार्ड के लिए 29 लोगों के आवेदनों को निरस्त कर दिया गया