थानों में पुराने भवन धवस्त होंगे, सुगम यातायात व्यवस्था में थानेदार संबंधित थानेदार करेंगे सहयोग
धनबाद: एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि डायल 100 पर कोई शिकायत आती है तो पीसआर वैन, हाइवे पेट्रोल व थाना की पेट्रोलिंग पार्टी तत्काल कार्रवाई करें व जबाव दें. मामले में किसी तरह की शिथिलता व कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. थानेदार मामले में समन्वय बनाकर रखें. बुधवार को पुलिस ऑफिस में क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने जुलाई माह के केस व पूर्व से लंबित कांडों की समीक्षा कर कई दिशा-निर्देश दिये.
एसएसपी ने दुर्गापूजा व मुर्हरम के मद्देनजर अभी से ही संभावित कार्रवाई करने को कहा गया है. हिस्ट्रीशीटर व विद्वेश फैलाने वालों के खिलाफ 107 व 116 के तहत कार्रवाई करें. थाना स्तर पर में दंगा निरोधी मोक ड्रील करने, जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने को कहा है. डीएसपी-इंस्पेक्टरों को नियमित थाना व ओपी का निरक्षण करने, थाना व ओपी के पुराने जर्जर भवनों को धवस्त कराने लंबित केस, वारंट व कुर्की डिस्पोजल करने का आदेश दिया गया. साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा साइबर फ्राड में शामिल ग्रामीणों को चिन्हत कर कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है. विभागीय कार्यवाही व जांच की डिस्पोजल करने, यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए थानेदारों को ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करने को कहा गया है. विशेषकर पीक आवर में यातायत सुगम रहे इस दिशा में कार्रवाई करें.
एसएसपी ने कहा है कि वैसे अपराधियों की पहचान करें जो विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करते हैं उसके खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेंजें. नक्सली समर्थकों की पहचान कर कार्रवाई तथा नक्सली तथा अपराधियों की संपत्ति जब्ती के लिए उचित माध्यम से प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. थानेदारों से कहा गया है कि वह एसी-एसटी केस में पीड़ितों को सहायता राशि मिली या नहीं इस दिशा में कार्रवाई करें. नन बैकिंग से संबंधित केसों की सीआइडी जांच करायी जायेगी. मुहल्ला कमेटी गठित कर व बीट पुलिसिंग लागू करने को कहा गया है.
बैठक में एसपी पीयूष पांडेय, आशुतोष शेखर, डीएसपी मुकेश महतो, नवल शर्मा, रामचंद्र राम, अशोक कुमार तिर्की, प्रमोद केशरी, वाहमन टूटी समेत सभी इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.