Post by relatedRelated post
एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
धनबाद. ट्रैफिक पुलिस अब सायरन लगी बाइक से शहर में गश्ती करेगी. ट्रैफिक को चार आधुनिक बाइक मिली है, जिसमें सायरन व नीली बत्ती लगी है. धनबाद पुलिस ऑफिस में गुरुवार को झंडी दिखा कर एसएसपी मनोज रतन चोथे ने बाइक गश्ती दल को रवाना किया. मौके पर डीएसपी ट्रैफिक अशोक कुमार तिर्की, सार्जेंट ओम प्रकाश दास, सिलबेस्टर बा आदि मौजूद थे.
एसएसपी ने समझायी ड्यूटी : एसएसपी ने ट्रैफिक जवानों को बाइक के उपयोग व ड्यूटी के बारे में समझाया. चार बाइक से ट्रैफिक जवान अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. एक बाइक बैंक मोड़, दूसरी रांगाटांड़ श्रमिक चौक, तीसरी बाइक बरटांड़ व चौथी स्टील गेट में रहेगी. जाम को नियंत्रित करने में पोस्ट पर तैनात जवानों को सहयोग करेंगे. जरूरत पड़ने पर चारों बाइक सवार जवान एक साथ मौके पर पहुंच कर जाम समाप्त करा यातायात सुचारू कराने में मदद करेंगे