रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को रांची में खेला गया. मैच में भारत ने मेहमान टीम को नौ विकेट से हरा दिया. इस तरह भारत ने तीन टी 20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बनाए. इसके बाद बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया. बारिश रुकने के बाद भारत को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक जीत के लिए छह ओवर में 48 रन का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने 5.3 ओवर में नौ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच चुने गए.
भारतीय टीम का पहला विकेट रोहित के तौर पर जल्दी ही गिर गया. रोहित 11 रन बनाकर कूल्टर नाइल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद कप्तान विराट (नाबाद 22 रन) और धवन (नाबाद 15 रन) ने आसानी से भारतीय टीम को जीत दिला दी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. महज आठ रन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट गिर गया. भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने टीम के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर को आठ रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. ग्लेन मैक्सवेल को युजवेंद्र चहल ने बुमराह के हाथों कैच आउट करवाया. उन्होंने 17 रन बनाए. फिंच को कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया. फिंच ने 30 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली. हेनरिक्स को कुलदीप ने अपना दूसरा शिकार बनाया और मात्र आठ रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. ट्रेविस हेड नौ रन बनाकर पांड्या की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. पेन 17 रन बनाकर जबकि कूल्टर नाइल एक रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. क्रिस्टियन नौ रन बनाकर रन आउट हुए.
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो जबकि भुवी, हार्दिक और युजवेंद्र ने एक-एक विकेट लिए.