केंद्र की सरकार और प्रदेश की रघुवर सरकार दोनों जनता को कोको कोला की तरह रंगीन पानी पिला रहे हैं, जनता भूख और प्यास से मर रही है और सरकार झूठ बोलकर लोगों को केवल प्यास बुझाने का एहसास दिलाने का काम कर रही है. यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का. सोरेन एक निजी कार्यक्रम में बोकारो पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 3 वर्ष की मोदी सरकार के पास बताने के लिए एक भी उपलब्धि नहीं है. प्रधानमंत्री पूर्व की सरकार के कार्यों को मीडिया के माध्यम से मार्केटिंग कर अपना बताने में लगे हुए. हेमंत ने कहां की स्वच्छ भारत मिशन के तहत पहले भी शौचालय का निर्माण चल रहा था अब भाजपा के नेता इसे अपना बता रहे हैं.डीबीटी और आधार मनमोहन सिंह सरकार की देन है उसे भी भाजपाई अपनी सरकार की उपलब्धियों में गिनवा रहे हैं.
सिस्टम नाम की कोई चीज नहीं है
हेमंत ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश चौपट हो गया है. आज जितने ट्रेन हादसे हो रहे हैं, उतने तो ट्रैक्टर और टेंपो भी सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त नहीं होते. मुंबई में हुए भगदड़ में यात्रियों की मौत पर कहा कि सरकार में सिस्टम नाम की कोई चीज नहीं है. जहां भी भाजपा की सरकार है वहां केवल झूठ की मार्केटिंग हो रही है. उन्होंने प्रदेश की रघुवर सरकार पर कहा कि यह सरकार एयर कंडीशन वाली सरकार है. 1000 दिन की सरकार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए मंच बनाने और भाषण देने में ही 500 दिन गुजर गया है. सरकार का पूरा खजाना खाली है. कर्मचारियों को वेतन देने के लिए झारखंड की सरकार के पास पैसा नहीं है. विकास मेला में 10 -10 हजार की 5 गाय को बांटने के लिए एक करोड़ का अखबारी विज्ञापन, साठ-लाख का शामियाना तथा एक लाख का साउंड सिस्टम लगा दिया जाता है. इसके बाद एयर कंडीशन पंडाल में लोगों से पूछा जाता है कि अच्छे दिन आए कि नहीं.
वोट मांगने लायक नहीं रहेंगे भाजपा के लोग
हेमंत ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा रघुवर सरकार को बेनकाब करने के लिए गांव गांव में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंच रही है. 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा इनके झूठ से पर्दा उठा कर जनता को सच्चाई से अवगत करा देगी. भाजपा के लोग वोट मांगने लायक नहीं रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि विकास मेला के माध्यम से जनता को ठगने का काम कर रहे. यह सब अधिक दिन चलने वाला नहीं.
विधानसभा-लोकसभा चुनाव के लिए झामुमो पूरी तरह तैयार
हेमंत ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए 14 लोकसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की तैयारी चल रही है, साथ ही 81 विधानसभा के लिए भी हम सभी तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी यूपीए के साथ थे आज भी है. आजसू को चुनाव में साथ लाने के मुद्दे पर हेमंत ने कहा कि भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए झामुमो सभी विकल्पों पर विचार करेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, महानगर अध्यक्ष मंटू यादव , मनोज हेम्ब्रम भी उपस्थित थे.