Post by relatedRelated post
गोमिया- झुमरा पहाड़ मे एक युवक को जंगली भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, घायल युवक का नाम मुरली महतो है,जिसका इलाज रामगढ अवस्थित एक निजी अस्पताल में चलरहा है, जानकारी अनुसार मुरली अन्य दिन की तरह अपने खेत मे लगे धान को देखने गया था, वह खेत देखकर लौट रहा थी कि झाडी में छिपा भालू ने अचानक हमला कर दिया जिससे वह गभींर रूप से घायल हो गया और उसी तरह भाग कर गांव पहुंचा, परिवार के सदस्य बेहतर इलाज के लिए रामगढ ले गये,
प्रातह बेला मे जंगली भालू ने झुमरापहाड मे एक ब्यक्ति को घायल किया जिसका नाम धनु मांझी है उम्र 40 साल है, बताया जाता है कि उक्त भालू अपने दंगल से बिछडा हुवा जो इधर उधर जंगल में भटक रहा है
Share on:
WhatsApp