Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
18 से 25 दिसंबर, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
-
December 19, 2022
धनबाद : उपायुक्त ने की शिक्षा व कल्याण विभाग की समीक्षा
-
डायल 100 से 15 मिनट में पुलिस आप तक
डायल 100 और सिटीजन पोर्टल का उदघाटन रविवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ऑनलाइन किया. इस मौके पर धनबाद पुलिस कंट्रोल रूम में उपायुक्त ए दोड्डे, डीडीसी कुलदीप चौधरी, एडीएम राकेश दुबे, सिटी एसपी पीयूष पांडे, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, एसडीओ राकेश कुमार के साथ अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. सभी लोगों ने डायल 100 और सिटीजन पोर्टल के काम करने के तरीके जाने. डायल 100 में जिला नियंत्रण कक्ष और जीपीएस सिस्टम से लैस कुल 320 पीसीआर वाहनों को जोड़ा गया है. सिटी एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि इसका उद्देश्य पूरे राज्य में पुलिस को एक नंबर करना, संपूर्ण डिजिटल प्रणाली लागू करना, पूरी प्रणाली को झारखंड पुलिस आइटी विंग से जोड़ना है. सिटीजन पोर्टल का एप गूगल से डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना, घरेलू कर्मचारी का सत्यापन करना, चरित्र सत्यापन के लिए आवेदन करना, विरोध हड़ताल के लिए अनुरोध करना और ऑनलाइन एफआइआर की कापी डाउनलोड करना जैसे सिस्टम रहेंगे.
नहीं शुरू हो पाया शक्ति एप : सिटी एसपी ने बताया कि धनबाद में अभी शक्ति एप की शुरुआत नहीं हो पायी है. हालांकि जल्द इसकी शुरुआत कर ली जाएगी. शक्ति एप महिलाओं की सुरक्षा के लिए जरूरी है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा.