Post by relatedRelated post
मोदी की टीम में झारखंड से राज्य सभा सांसद नकवी भी शामिल
आज हुए मंत्रिमंडल के विस्तार में झारखंड को भी जगह मिली है. झारखंड से राज्यसभा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी को प्रोमोशन देकर मोदी ने कैबिनेट मंत्री बनाया है.
कौन है मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी झारखंड से राज्यसभा सांसद है. नकवी इसके पहले राज्यमंत्री के रूप में संसदीय कार्य मंत्री के साथ-साथ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे थे. यूपी के इलाहाबाद में पले बढें नकवी 1998 में पहली बार रामपुर से सांसद चुने गये थे. 8 जुलाई 2016 से नकवी झारखंड से राज्यसभा सांसद है.
मंत्रिमंडल में झारखंड के कुल तीन
मंत्री नवकी के कैबिनेट में शामिल होने के बाद अब मोदी की टीम में झारखंड से तीन मंत्री हो गये है. सुदर्शन भगत और जयंत सिन्हा राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर रहे है.
अब तक नहीं मिला था कैबिनेट का दर्जा
झारखंड से एक भी मंत्री को कैबिनेट में दर्जा नहीं दिया गया था. अब मोदी की कैबिनेट में मुख्तार अब्बास नकवी कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य करेंगें. मुख्तार अब्बास नकवी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है.