Post by relatedRelated post
होटवार के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में सोमवार को आयोजित शिक्षक समागम समारोह का पहला दिन अव्यवस्था का भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन सीएम रघुवर दास समापन समारोह में पहुंचे. सीएम के संबोधन से पहले आराधना पटनायक ने शिक्षकों के सामने घोषणा की कि सरकार हर शिक्षक को टैब देगी. यह टैब शिक्षकों को ज्ञानोदय योजना के तहत दिया जाएगा. जल्द ही इस योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे. वहीं शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों की जवाबदेही सिर्फ और सिर्फ शिक्षा के प्रति होनी चाहिए. दूसरे कामों में वो अपना समय खराब ना करें. इससे बच्चों के भविष्य पर बूरा असर पड़ता है.
Share on:
WhatsApp