दिल्ली के विवेक विहार थाना क्षेत्र से लड़की की लाश मिली है. मृतका के परिजनों को सूचना मिलने के बाद वे दिल्ली पहुंचे. पुलिस द्वारा फोटो दिखाये जाने पर उन्होंने बच्ची की शिनाख्त की. हालांकि मौत की वजह का पता अबतक नहीं चल पाया है, वहीं तीन लड़कियां अब भी गायब हैं. लड़कियों के गायब होने और फिर दिल्ली से लाश मिलने पर इसे मानव तस्करी का मामला माना जा रहा है.
पुलिस ने नहीं किया पीड़ित परिवारों को सहयोग
गौरतलब है कि लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी टंगरा टोली से चौदह वर्षीय नाबालिग लड़की अपनी तीन सहेलियों के साथ अचानक लापता हो गयी थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब लड़कियों का कोई पता नहीं चला तब परिजनों ने सेन्हा थाना में मामला दर्ज कराया, लेकिन पुलिस भी लड़िकयों को ढूंढ़ निकालने में नाकाम रही. लड़कियों के परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं सेन्हा पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.
बच्चियों को वापस लाने के लिए परिजन लगा रहे केंद्र-राज्य सरकार से गुहार
दिल्ली में मौत के बाद नाबालिक प्रियंका उरांव के शव को उसके परिजन लोहरदगा लाने के प्रयास में लगे हुए हैं. शव को लाने में भी लोहरदगा पुलिस का सहयोग परिजनों को नहीं मिल रहा है. पुलिस के रवैये से परेशान परिजनों ने गांव की लापता अन्य तीन लड़कियों को सकुशल बरामद करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से अपील की है.
गुनहगारों पर हो कड़ी कार्रवाईः परिजन
गायब लड़की की परिजन रविता उरांव ने कहा कि पुलिस का किसी भी तरह का सहयोग उन्हें नहीं मिल रहा है. रविता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार उनके बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए कदम उठाये. उसने मामले की जांच कर गुनहगारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.