Post by relatedRelated post
झारखंड खूंटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. कई दिनों से पुलिस को चकमा देने वाला भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली सोहराई पाहन इस बार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सरकार ने इस नक्सली पर 10 लाख का ईनाम घोषित कर रखा था. बताया जा रहा है कि पुलिस के लिए यह सिरदर्द बन गया था. जहां हर मोर्चे पर पुलिस नक्सलियों पर नकेल कसने में सफल हो रही थी वहीं सोहराई ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी.
कौन है सोहराई और कहां हुआ गिरफ्तार
सोहराई पाहन उस वक्त सुर्खियों में आया था जब उसने जनता दरबार लगा कर 4 लोगों की हत्या कर दी थी. यह घटना 7 अक्टूबर 2012 की है. इस घटना के बाद से सोहराई का दहशत इलाके में फैल गया. इलाके में सोहराई का दहशत इतना बढ़ गया था कि सरकार को इसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपया ईनाम रखना पड़ा. लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लग रही थी. इसी बीच पुलिस को सोहराई की खबर मिली. पता चला कि सोहराई खूंटी के अकड़ी थाना क्षेत्र में है. पुलिस ने बड़ी चालाकी से जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया.