लड़कियों से गाली-गलौज और कपड़ा फाड़ने की कोशिश का आरोप
झारखंड प्रदेश युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत राज और उनके भाई ऋतु राज के खिलाफ धनबाद थाना में रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी की एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
युवती रंगाटांड़ सामुदायिक भवन के पास शाम चार बजे वह स्कूटी से पहुंची थी. आरोप है कि न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी निवासी रितू बिना नंबर की बाइक से ओवरटेक कर छेड़छाड़ करते हुए अश्लील बातें बोलने लगा. तीनों पूजा टाकिज पेट्रोल पंप के समीरप भागकर पहुंची. पंप पर भी रितू पहुंच गालियां दे रहा था. स्कूटी से तीनों सहेलियां सिटी सेंटर पहुंची तो रितू वहां आकर गाली-गलौज करने लगा. कपड़ा खींचने लगा शोर मचाने पर वह भाग गया. तीनों युवती बरटांड़ मधिलका के पास पहुंची तो रितू आकर गलत हरकत करने लगा. तीनों ने तय कर रितू के माता-पिता से घर जाकर शिकायत करने की बात कही. युवती रेलवे कॉलोनी से कुछ दूरी पर मस्जिद के पास रुक गयी.
युवती की दोनों सहेलियां रितू के घर जाकर परिजनों को शिकायत कर दी. घर वालों ने उल्टे दोनों के गाली-गलौज किया. आरोप है कि रास्ते में रितू व उसका भाई अभिजीत आकर मारपीट करने लगा. मारपीट व छेड़छाड़ कर कपड़ा फाड़ दिया. युवती का आरोप है कि पिता के मोबाइल पर रितू ने फोन कर जान मारने की धमकी दिया है. सहेलियों को भी गाली-गलौज कर जान मारने की धमकी दी गयी है. स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. पूर्व में भी रितू राज ने छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी दिया था. मामले में धनबाद थाना में कांड संख्या 27-17 केस दर्ज है. रितू के खिलाफ युवती द्वारा बैंक मोड़ थाना अशलील फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने की शिकायत की थी. महिला थाना में छेड़छाड़ की शिकायत की गयी थी.
अभिजीत राज का कहना है कि ममले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. राजनीतिक विरोधियों ने साजिश कर केस में युवक से नाम जोड़वाया है. पुलिस मामले की जांच करें तो सच्चाई सामने आ सकती है. लड़की भी कई बार उसके व घर में फोन कर धमकी देती रही है. पुलिस लड़की व रितू के मोबाइल कॉल डिटेल निकालकर जांच करें तो सच्चाई सामने आ सकती है. भाई व लड़की के बीच विवाद में राजनीतिक छवि धूमिल करने के लिए विरोधी दल के साथ चंद कांग्रेसियों का भी हाथ है. पुलिस जांच में दूध का दूध व पानी का पानी सामने आ जायेगा.