धनबाद.वीनू मांकड़ ट्राफी पूर्वी क्षेत्र अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को झारखंड ने असम को आठ विकेट से हरा दिया. झारखंड की जीत की हैट्रिक में भारतीय अंडर-19 टीम के अनुकूल राय (20-4) और कप्तान अतुल सुरवार नाबाद 60 रन (21 गेंद, पांच चौके व छह छक्के) का अहम योगदान रहा. डिगवाडीह स्टेडियम में असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 10 विकेट पर 167 रन बनाये. इसमें अब्दुल अजीज कुरैशी ने 33, आयुष अग्रवाल ने 28 और गुंजन डेका ने 24 रन बनाये. झारखंड के सुशांत मिश्रा ने 42 पर तीन विकेट लिये. बाद में विशाल के 52, श्रेष्ठ सागर के नाबाद 38 और सुरवार के नाबाद 60 रन की मदद से झारखंड ने 34.2 ओवर में दो विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
20 रनों से जीता त्रिपुरा
रेलवे स्टेडियम में त्रिपुरा ने उलटफेर करते हुए बंगाल को 20 रन से हरा दिया. त्रिपुरा को यह जीत वीजेडी फार्मूले के तहत मिली. त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 188 रन बनाये. बीबी दास ने 45 और डीबी देब वर्मा ने 44 रन जोड़े. बाद में जब बंगाल का स्कोर 46 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन था तो खराब रोशनी के कारण मैच रोक देनी पड़ी. वीजेडी फार्मूले के तहत त्रिपुरा को 20 रन से विजेता घोषित कर दिया गया. कौशिक मैती ने 36, दिगंत नियोगी ने 21 और सौविक पाल ने नाबाद 30 रन बनाये. त्रिपुरा के एसएस हुसैन ने 24 देकर चार विकेट चटकाये.
ओड़िशा ने ए एंड ए को हराया
जियलगोरा स्टेडियम में ओड़िशा ने एसोसिएट्स एंड एफीलिएट्स को छह विकेट से हराया. एए की टीम 49.4 ओवर में 180 रनों पर आउट हो गयी. रेक्स ने 60 नाबाद रन बनाये. सत्यकाम भारद्वाज ने 20 और कृष्णा ने 46 रन देते हुए तीन-तीन विकेट चटकाये. बाद में ओड़िशा ने 45.5 ओवर में चार विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. कुणाल मल्लिक ने 50 और स्वास्तिक सामल ने नाबाद 63 रन बनाये.
झारखंड के दो खिलाड़ी इंडिया अंडर 19 टीम में
धनबाद. एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में चुने गये झारखंड के अनुकूल राय और विवेक आनंद तिवारी तथा असम के रियान पराग को मेजबान धनबाद क्रिकेट संघ ने सम्मानित किया. तीनों को डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजीव झा और संयुक्त सचिव बीएच खान ने बुके प्रदान किया. बाद में तीनों ने केक काटे और एक-दूसरे को खिलाया. बाल शंकर झा ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि तीनों का चयन धनबाद में खेलने के दौरान हुआ. इसके पहले भी सौरव गांगुली काे टीम इंडिया में चयन की सूचना धनबाद में ही मिली थी. महासचिव विनय कुमार सिंह ने कोच एसएस राव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी देखरेख में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऊंचाई पर पहुंचा है, जिससे वे अाज इस मुकाम पर पहुंचे. मैच रेफरी विष्णु वर्द्धन और अंपायर मदन गोपाल ने कहा कि हमलोग आज इन तीनों को बीसीसीआइ की ओर से बधाई दे रहे हैं. झारखंड के कप्तान अतुल सिंह सुरवार सहित कुछ और भी अच्छे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से उभर कर सामने आये हैं. मौके पर सुनील कुमार, झारखंड के कोच एसएस राव, धर्मेंद्र कुमार, द्वारिका तिवारी आदि उपस्थित थे.