झारखंड में सब इंस्पेक्टर प्रारंभिक ऑन लाईन परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की बात सोशल मीडिया पर वायरल है. अगर ऐसा होता है तो राज्य की भर्ती परीक्षा पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा होगा. दारोगा बहाली के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न लीक होने की खबर दिन भर वॉटसएप पर वायरल होती रही. प्रश्नपत्र का स्क्रीन शॉट सोशल डिया पर घूम रहा है. हालांकि सच्चाई क्या है यह स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पा रहा है. इस संबंध में कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
क्या हो रहा है वायरल
ऑनलाईन प्रश्नपत्र का जो स्क्रीन शॉट वायरल है उसमें साफ दिख रहा है कि कुल 120 प्रश्न में से 36 वें प्रश्न में झारखंड की उप राजधानी कहां है पुछा गया है. साथ में चार ऑप्शन भी दिये गए हैं. दावा किया जा रहा है कि वायरल हो रहा यही प्रश्न दारोगा भर्ती परीक्षा में पूछा गया है. परीक्षा देकर बाहर आये छात्रों को जैसे ही पता चला कि प्रश्नपत्र लीक हो चुका है तो उनके चेहरे पर निराशा छा गयी.
इसे भी पढ़ेंः विरोध के बीच दारोगा नियुक्ति परीक्षा शुरू…(क्या हुआ देखें वीडियो)
क्या कहा छात्रों ने
पटना के दो छात्रों विकास कुमार कुशवाहा और संतोष मालवीय ने कहा कि बड़ी आशा और उम्मीद के साथ वे यहां परीक्षा देने आये थे. लेकिन लगता है उनकी उम्मीद टूट गयी. दारोगा भर्ती परीक्षा तीन चरणों में होगी. परीक्षा में कोई गड़बड़ी ना इसलिए इसे ऑनलाइन लिया जा रहा था.
शुरू से विवादों में रहा दारोगा भर्ती परीक्षा
दारोगा भर्ती परीक्षा शुरूआत से ही विवादों में है. उम्र सीमा को लेकर विरोध पहले से ही हो रहा था. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव तक इस मामले में दिलचस्पी लेते दिखे. लालू यादव ने छात्रों के धरने को ना सिर्फ संबोधित किया था बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास से फोन पर बात कर उम्र सीमा में छूट देने की वकालत की थी.