गिरिडीह से अपहृत डॉ मानस आरा से बरामद
23 अगस्त को डुमरी में एनएच-टू से हुआ था अपहरण
-ओड़िशा के पशु चिकित्सक हैं डॉ मानस
-बिहार के हाजीपुर में है मुर्गी दाना का व्यवसाय
गिरिडीह. नेशनल हाइवे-टू पर डुमरी से बीते 23 अगस्त को अपहृत पशु चिकित्सक मानस रंजन दास को बिहार के आरा से बरामद कर लिया गया है. डॉ दास का हाजीपुर(बिहार) में मुर्गी दाना का व्यवसाय भी है. मंगलवार की शाम को बरामदगी की सूचना आरा पुलिस ने गिरिडीह एसपी अखिलेश बी वारियर को दी]जिसके बाद गिरिडीह से एक टीम को आरा भेजा गया है. गिरिडीह पुलिस के बुधवार को मानस को लेकर गिरिडीह लौटने की संभावना है. बता दें कि 23 अगस्त की शाम को डुमरी थाना इलाके के कस्तूरबा विद्यालय के समीप से ओड़िशा निवासी मानस रंजन दास का अपहरण कर लिया गया था. वह उस समय मर्सिडीज वाहन से हाजीपुर से ओड़िशा जा रहे थे. मामले को लेकर मानस की पत्नी हनी दत्ता (ओड़िशा के खुरदा जिला स्थित चंद्रशेखरपुर थाना अंतर्गत गायत्री बिहार पटिया निवासी) ने डुमरी थाना में एफआइआर दर्ज कराया था. हनी के बयान पर प्राथमिकी (कांड संख्या 69/17) दर्ज की गयी थी. हनी ने पुलिस को बताया था कि उसके पति पशु चिकित्सक के साथ मुर्गी दाना के कारोबारी भी हैं. 23 अगस्त की सुबह 9.35 बजे अपने कर्मचारी बिहार के सासाराम निवासी विकास सिंह के साथ मर्सिडीज वाहन से कोलकाता होते हुए भुवनेश्वर(ओड़िशा) के लिए हाजीपुर से निकले थे. रास्ते में ही विकास बरही के पास औरंगाबाद जाने के लिये उतर गया था, जबकि उनके पति का डुमरी से अपहरण कर लिया गया.