झारखंड के 356 गांवों में आज तक नहीं पहुंची बिजली, जेबीवीएनएल ने कहा 2018 तक होंगे रोशन
जानकर हैरानी होगी कि झारखंड के 356 गांव ऐसे हैं जहां आज तक बिजली नहीं पहुंच पायी है. इसमें 233 गांव ऐसे हैं जहां बिजली के तार और खंभे पहुंच भी नहीं सकते हैं. तो सवाल उठता है कि आखिर इन 233 गांव में बिजली पहुंचेगी कैसे. जवाब है सोलर सिस्टम से. जी हां, इन गांवों में बिजली विभाग बिजली पहुंचाएगी वो भी सोलर सिस्टम के जरिए. जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) ने इस काम के लिए सारा खाका तैयार कर लिया है. सारे गांवों की जिलेवार पहचान कर ली गयी है.
दिसंबर 2018 तक पहुंचेगी बिजली
जेबीवीएनएल ने ऐसे 133 गांवों की पहचान की है जहां विभाग तार और पोल के जरिए बिजली पहुंच सकती है. सूबे के मुखिया रघुवर दास ने सीएम बनते ही ये ऐलान किया था कि 2019 तक राज्य का एक भी गांव ऐसा नहीं होगा जहां बिजली नहीं होगी. उसी घेषणा के बाद जेबीवीएनएल रेस है. इन 133 गांवों में बिजली पहुंच सके इसके लिए काम शुरू भी हो गया है. बाकी 233 गांवों की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए विभाग वहां तार और पोल के जरिए नहीं बल्कि सोलर सिस्टम के जरिए गांव को रोशन करने का काम करेगी.
क्या कहा अधिकारी ने
जेबीवीएनएल के एमडी राहुल कुमार पुरकर ने कहा कि सारे गांवों की पहचान हो गयी है. 133 गांव ऐसे हैं जहां तार और पोल से बिजली पहुंच सकती है. इन गांवों को विभाग फीडर से जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि तकनीकी अध्ययन के बाद यह पता चल पाया कि बाकी 233 गांवो को फीडर से जोड़ना संभव नहीं. इसलिए इन गांवों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे. सारा काम दिसंबर 2018 तक पूरा कर लेना है.
किस जिले के कितने गांवों में लगेगा सोलर पैनल
जिला गांव
चतरा 74
गुमला 23
हजारीबाग 15
लातेहार 05
पाकुर 16
प. सिंहभूम 50
साहिबगंज 34
सिमडेगा 06