नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट में कलियुगी बेटे ने बाप को मार डाला। बेरमो के उग्रवाद प्रभावित पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित बरई गांव में कलियुगी बेटा ने अपने बाप को जान से मार दिया। घटना सोमवार की अहले सुबह की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरई निवासी सुरेंद्र रविदास का बेटा मुकेश रविदास ने अपनी कमाई का पैसा मांग रहा था।
पैसा नहीं देने की बात को लेकर बहस हो गयी। जिसे गुस्याए बेटे ने बाप पर लोहे का तावा से ताबड़तोड हमला कर दिया । जिससे सुरेंद्र रविदास बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में उसे गांव वाले अस्पताल ले जा रहें, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं मुकेश ने अपनी मां को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामले जानकारी मिलते ही पेंक-नारायणपुर थाना के सअनि कुमुद कुमार, नागरायण राम, निर्मल कुमार, उमेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे । ओर घटना की जानकारी ली। उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बोकारो भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी पुत्र मुकेश रविदास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुकेश रविदास ने बताया कि एक माह पूर्व मेरा बाप सुरेंद्र रविदास, चचेरा भाई संजय रविदास , रोहित रविदास व कुलेश्वर रविदास , मोती रविदास ने पेड़ में बांधकर मारा था। जिसका कोई कारण नहीं था। जिससे हमेशा से हम बदला लेने की फिराक था सोमवार मौका देखकर तावा से मार दिया । बाप को मारने का मुकेश को किसी प्रकार का दुख या अफसोस नहीं है। इस मामले पेंक-नारायणपुर थाना में 40/2017 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।