Post by relatedRelated post
पेटरवार के +2 हाई स्कूल के 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक मूख-बधिर छात्र दीपक कुमार महतो को स्कूल के प्राचार्य अशरफ हुसैन ने 13 सितंबर को पीटा था. जिससे छात्र का एक आंख पूरी तरह से खराब हो गया. मामले की जांच करने बोकारो चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की टीम गुरूवार को छात्र के पास पहुंची. मामले से अवगत हो कर उन्होंने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने निर्देश दिया. बोकारो चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के निर्देश पर बच्चे की ओर से मामले को लेकर पेटरवार थाना में गुरूवार को आवेदन दे दिया गया है. आवेदन में लिखा गया है कि छात्र क्लास में पढ़ रहा था. उसी बीच प्राचार्य ने छड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया. सिर में चोट लगने की वजह से दीपक की एक आंख की रोशनी चली गयी. छात्र दीपक एक तो पहले से ही मूक-बधिर है, अब उसकी एक आंख की रोशनी भी चली गयी. इस वजह से दीपक के परिजन काफी परेशान हैं. दीपक को इलाज के लिए बोकारो कॉपरेटिव में ले जाया गया.
टीम ने कहा होगी करवाई
सीडब्ल्यूसी के चेयरमेन डॉ विनय कुमार सिंह, सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि यह मामला गंभीर है. स्कूल में बच्चों के साथ इस तरह की मारपीट नहीं होनी चाहिये. अब मामले की जांच होगी. शिक्षा विभाग को भी जानकारी दी जायेगी.