Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
गुमला: उग्रवादियों ने पुलिस मुखबिर बताकर दंपती की गोली मारकर हत्या
गुमला के कामडारा थाना स्थित कोनसा गांव में उग्रवादियों ने दंपती आमुष केरकेट्टा व कैथरीन केरकेट्टा को गोलियों से भून दिया. घटना रविवार की रात करीब दो बजे की है. घटना के वक्त घर में अन्य सदस्य भी थे. लेकिन वे छिपकर जान बचाये. इस हत्याकांड में पीएलएफआई का हाथ बताया जा रहा है. उग्रवादियों ने पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर दंपती की हत्या की है. इस दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में दहशत है. एक साल बाद उग्रवादियों ने इस क्षेत्र में तांडव मचाया है. पुलिस को हत्या की सूचना सोमवार की सुबह को मिली. एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच गये हैं. जानकारी के अनुसार रात को आमुष का पूरा परिवार घर में सो रहा था. तभी 10-12 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी पहुंचे. पहले आवाज देकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. जब दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गये और दंपती को अपने कब्जे में लेकर गोली मार दी.