Post by relatedRelated post
धनबाद में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बढ़ी सतर्कता
धनबाद जिले में में अगले दो दिनों तक तेज से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने धनबाद सहित राज्य के कई इलाकों में बारिश को ले कर अलर्ट जारी किया है.
जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण झारखंड के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. धनबाद जिला में भी दो एवं तीन अक्तूबर को साइक्लोन के कारण तेज अथवा भारी बारिश की संभावना है. साथ ही थंडरिंग भी हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से बारिश व थंडरिंग को ले कर चेतावनी दी है. अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है. थंडरिंग के दौरान भी पेड़ के नीचे नहीं खड़े रहने तथा वाहन, मोबाइल चलाने से परहेज करने को कहा गया है.
Share on:
WhatsApp