झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया एग्जामिनेशन कैलेंडर
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अपने आगामी परीक्षाओं की जानकारी देते हुए एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी किये हैं. अपने कैलेंडर में जेएसएससी ने कुल 17 परीक्षाओं के तिथि की घोषणा की है. इसमें से कुछ परीक्षाएं बैकलॉग सीट के लिए भी ली जायेंगी. जिसमें इंटर व स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षाएं हैं. इन परीक्षाओं में कुछ ऐसी भी परीक्षाएं हैं, जो प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के रूप में आयाेजित की जायेगी. इसमें पुलिस सेवा परीक्षा, लिपिकीय परीक्षा के अलावा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा तक शामिल है. जेएसएससी ने जिस संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा को कैंस किया था, उस परीक्षा को वह अब 2018 के फरवरी या मार्च महीने में लेगा.
होने वाली परीक्षाओं की तिथि
झारखंड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक : मुख्य परीक्षा नवंबर के प्रथम सप्ताह में
झारखंड पुलिस रेडियो ऑपरेटर परीक्षा : 19 नवंबर से तीन दिसंबर
झारखंड पुलिस रेडियो अवर निरीक्षक परीक्षा : मुख्य परीक्षा 13 व 14 नवंबर
इंडिया रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी परीक्षा : 3 दिसंबर, 10 दिसंबर व 12 दिसंबर को
झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित प्रतियोगिता परीक्षा : नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में
विशेष शाखा, सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा : मार्च-अप्रैल 2018
इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (कंप्यूटर ज्ञान व कंप्यूटर में हिंदी टंकण): जनवरी-फरवरी 2018
इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा : आठ अक्तूबर
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा : जनवरी-फरवरी 2018
डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा : अप्रैल 2018
सामान्य योग्यताधारी संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा : फरवरी-मार्च 2018
विशिष्ट/तकनीकी योग्यताधारी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा : मार्च-अप्रैल 2018
डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा : अप्रैल 2018विशिष्ट इंडिया रिजर्व(आदिम जनजाति) बटालियन प्रतियोगिता परीक्षा : मार्च-अप्रैल 2018