कांग्रेस का आरोपः झारखंड, उप्र की सरकारों की आपराधिक लापरवाही से गयी बच्चों की जान
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश एवं झारखंड की भाजपा सरकारों की लापरवाही के चलते सैकड़ों बच्चों की जान चली गयी. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि वह इस मामले में निर्णायक कार्रवाई करें तथा इस मुद्दे पर बयान दें. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री अब केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं उनके मंत्रालय के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो इस पूरे प्रकरण की अनदेखी करने में आपराधिक रूप से संलिप्त रहें हैं. उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्रालय अपनी नींद से जागेंगे. क्या वह उप्र एवं झारखंड की सरकारों एवं स्वास्थ्य मंत्रियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेंगे.
बर्बाद हो चुका है देश का स्वास्थ्य ढांचा
सुरजेवाला ने कहा कि क्या उन राज्यों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जहां स्वाइन फ्लू के कारण लोगों की जानें गयी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकारों की आपराधिक अनदेखी के चलते देश का स्वास्थ्य ढांचा पूरी तरह बर्बाद हो गया है क्योंकि बच्चों एवं बुजुर्गों की मौत से उनका लचर रवैया एवं आपराधिक अनदेखी बेनकाब हो गयी है. उन्होंने कहा कि ताजा उदाहरण फर्रूखाबाद में 49 बच्चों की दुखद मृत्यु है. इससे पहले गोरखपुर में मौतों की संख्या 357 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में गोरखपुर में 13 और बच्चों की मौत हुई है.
रांची में 133, जमशेदपुर में 164 बच्चों की जा चुकी है जान
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह केवल उप्र सरकार तक सीमित नहीं है. रांची में पिछले 28 दिनों में 133 तथा जमशेदपुर में 164 बच्चों की जान जा चुकी है. इसी प्रकार राजस्थान के बांसवाड़ा में पिछले 53 दिनों में 86 बच्चों की मौत हुई है. जिले में इस साल 236 बच्चों की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि आखिर इस घोर लापरवाही तथा हमारे बच्चों के स्वास्थ्य की आपराधिक अनदेखी के लिए कौन जिम्मेदार है.