रांची में संदेहास्पद स्थिति में मरने वालों की संख्या पांच पहुंची, दो पुलिस के जवान, जहरीली शराब पीने का संदेह
रांची में पिछले 18 घंटे के भीतर संदेहास्पद परिस्थिति में गंभीर रुप से बीमार होकर मरने वालों की संख्या पांच पहुंच गयी है. जिनमें झारखंड अार्म्ड पुलिस (जैप) के दो जवान शामिल हैं. जैप के एक जवान की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. इन मौतों के पीछे जहरीली शराब का सेवन किया जाना बताया जा रहा है. हालांकि अभी पुलिस ने अभी तक संदेहास्पद परिस्थिति में जान गंवा रहे लोगों को बारे में कुछ भी जानकारी देने से इंकार किया है. पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
बढ़ सकता है मरने वालों की संख्या
जहरीली शराब का सेवन करने से हो रही मौतों की अांकड़ा अभी अौर बढ़ सकता है. शहर के कुछ हिस्सों से प्रशासन को इस तरह की सूचना मिल रही है कि अब तक कुल नौ लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन रिम्स में अभी तक सिर्फ पांच शवों का ही पोस्टमार्टम कराया गया है. एक शव का दाह-संस्कार कर दिए जाने की सूचना भी प्रशासन को मिल रही है.
डोरंडा के जैप मैदान के पास से शराब खरीद कर पी थी सभी
जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से दो सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एक युवक संटी कुमार (18 साल) की मौत सोमवार की रात ही हो गयी थी. जबकि दूसरे युवक अरविंद उर्फ बिटू की मौत मंगलवार को हो गई. दोनों ने डोरंडा थाना क्षेत्र के जैप मैदान के पास से शराब खरीद कर सेवन किया था. जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गयी थी. डोरंडा मैदान के पास से शराब खरीद कर पीने वाले जिस तीसरे सख्स की मौत हुई है, वह डोरंडा थाना क्षेत्र के ही युनूस चौक का रहने वाला था. उसका नाम इकबाल अंसारी बताया जाता है. जैप के जिन तीन जवान गंभीर रुप से बीमार पड़े, जिनमें से दो की मौत हो गयी है, वह भी डोरंडा में ही जैप के बैरक में रहते थे. इस कारण पांचों मौतों की वजह जहरीली शराब पीना बताया जा रहा है. जिन दो जवानों की मौत हुई है, उनके नाम अमित तिवारी अौर महादेव मुर्मू है. हालांकि पुलिस ने दोनों की मौत की वजह जहरीली शराब का सेवन नहीं बताया है. तीसरा जवान विक्रम की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ छापामारी जारी
इस बीच सूचना मिली है कि जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की संख्या बढ़ने के बाद सरकार के उच्चाधिकारी परेशान हैं. शीर्ष अधिकारियों ने निर्देश पर जिला पुलिस अौर उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीमों ने कई जगहों पर छापामारी की है. छापमारी के दौरान पुलिस के द्वारा तीन लोगों को हिरासत में लिए जाने अौर अवैध शराब बरामद किए जाने की अपुष्ट सूचना है.