Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
झरिया. झरिया सब्जी पट्टी निवासी सह व्यवसायी अभिषेक अग्रवाल से शनिवार की देर शाम झरिया दुख हरणी मंदिर के समीप तीन बाइक सवार अपराधियों ने पैसे से भरा बैग छपट कर भाग निकला. व्यवसायी अपने मुंशी गोकुल खंडेवाल के साथ बरवाअड्डा कृषि बाजार से अपनी बाइक से झरिया अपने घर लौट रहे थे, तभी दुखहरणी मंदिर के समीप पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछा करते हुए व्यवसायी की बाइक में धक्का मार गिरा दिया. गोकुल के हाथ में पैसे से भरा बैग झपट लिया. उसमें 1.5 लाख रुपये थे. पीड़ित ने व्यवसायी अभिषेक अग्रवाल ने झरिया थाना में लिखित शिकायत कर घटना की जानकारी दी है.
Share on:
WhatsApp