पत्थरबाजी, लाठी-डंडे चले
धनबाद:झरिया थाना क्षेत्र की इंदिरा नगर चौथाई कुल्ही में मंगलवार को छेड़खानी को लेकर दो पक्ष भिड़ गये. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की गयी. लाठी-डंडे जमकर पिटाई की गयी. लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. आरोप है कि घर में घुस कर इसके बाद भारी संख्या में बजरंग दल समर्थक, महिला व पुरुष झरिया थाना पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. झरिया पुलिस ने थाना का मुख्य गेट बंद कर सभी को परिसर से बाहर निकाला. स्थिति को देखते हुए झरिया थानेदार ने जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया. सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी भी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भरती कराया. सूचना पाकर विहिप के जिलाध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल, पार्षद शैलेंद्र सिंह आदि पहुंचे. देर रात तक थाना में लोग जमे थे. कुछ लोग मामले को सलटाने के प्रयास में लगे थे.
कैसे क्या हुआ
बजरंग दल नेत्री की नाबालिग बेटी ट्यूशन बेटी सोमवार को ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. मो राजा बाबू व प्रिंस ने अपने साथियों के साथ छींटाकशी की. नाबालिग ने घर आकर की. नाबालिग का भाई आरोपी परिवार से शिकायत करने गया. शिकायत न सुन कर आरोपियों के परिजनों ने उलटे पीड़िता के भाई की पिटाई की. बजरंग दल समर्थकों की इसी मामले को लेकर बैठक मंगलवार को चल रही थी. मो राजा बाबू, प्रिंस व निशु आदि ने बैठक कर रहे बजरंग दल समर्थकों पर हमला बोल दिया. इसके बाद जम कर पत्थरबाजी हुई. लाठी व डंडे से महिला व पुरुषों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटा गया.
ये हुए घायल
चिंटू कुमार, अकलू रवानी, दिलीप धीवर, टेटी देवी, अजय रवानी व एक अन्य घायल हुए हैं. सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. सभी घायलों से पुलिस पूछताछ कर रही है.